चांपा नगरपालिका में कौन पी रहा शराब! शराब की खाली शीशी और सिगरेट के खाली पैकेट दे रहे गवाही

जांजगीर चांपा। नगरपालिका में शराबखोरी जमकर हो रही है। ये हम नहीं, बल्कि नगरपालिका के मालवाहक जगह पर शराब की कई खाली शीशी, सिगरेट के खाली पैकेट और चखना खाने के बाद उसके खाली पैकेट चीख-चीखकर शराबखोरी की गवाही दे रहे हैं। नगरपालिका में इस तरह नशे में मदमस्त होकर शहर की व्यवस्था किस तरह संचालित की जा सकती है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

नगरपालिका चांपा में इन दिनों सफाई, बिजली आपूर्ति सहित बुनियादी सुविधाओं की मारामारी हो रही है तो वहीं नगरपालिका में शराबखोरी जमकर हो रही है। वैसे भी नगरपालिका आए दिन अपने विभिन्न कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहती है। अभी शराबखोरी का नया मामला सामने आया है। भले ही यहां के जिम्मेदार शराबखोरी की खबर को नकार दें, लेकिन मौके पर कैमरे में कैद शराब की खाली शीशी, पास पड़े सिगरेट एवं चखना का खाली रेपर इस बात की चीख-चीखकर गवाही दे रहे हैं। यह मामला प्रकाश में आने के बाद देखना काफी दिलचस्प होगा कि नगरपालिका के जिम्मेदार किस तरह शराबखोरी की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाते हैं तो वहीं किस फुर्ती के साथ शहर की तमाम बुनियादी सुविधाओं के प्रति ध्यान केंद्रित कर आमलोगों को राहत पहुंचाते हैं।
