छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय ने मीनाक्षी चंद्रा को प्रदान की पीएच.डी. उपाधि

जांजगीर-चांपा। डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय कोटा (बिलासपुर) ने मीनाक्षी चंद्रा को भौतिकी विषय में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Ph.D.) की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने “Study of Microwave Dielectric Properties of Herbal Based Soil in Relation to Socio-Economic Growth” विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया है।

इस शोध निर्देशन का दायित्व विज्ञान संकाय के डीन डॉ. ए. के. श्रीवास्तव द्वारा निभाया गया। मीनाक्षी चंद्रा वर्तमान में शासकीय एम. एम. आर. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चांपा में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस शैक्षणिक उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार एवं परिचितजनों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएँ दी जा रही हैं।

मीनाक्षी चंद्रा, सहायक अभियंता मनमोहन चंद्रा की धर्मपत्नी हैं। उनके शोध कार्य को सामाजिक एवं आर्थिक विकास के संदर्भ में उपयोगी और महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।

Leave a Reply