जांजगीर-चांपा
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अजय बंसल से निवास में हुआ आगमन

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सोमवार को पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष अजय बंसल के निवास पर पहुँचे। इस दौरान दोनों के बीच सौजन्य भेंट हुई। मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय विकास, संगठनात्मक गतिविधियों एवं स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की गई। डॉ. महंत के आगमन पर अजय बंसल एवं परिजनों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई इस भेंट को राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।