चांपा: शराब पीने के दौरान विवाद में युवक की हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार

चांपा थाना क्षेत्र के घोघरा नाला में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या के मामले में चांपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी शराब सेवन के दौरान गाली-गलौज की बात को लेकर हुए झगड़े में शामिल थे।
मामला तब शुरू हुआ जब 15 नवंबर की रात करीब 8 बजे आरोपी सागर कर्ष एवं उसके साथी दुकान के पास शराब पीते समय आपस में बहसबाजी कर रहे थे। इस दौरान रोहित महंत ने सागर को गाली-गलौज किया, जिस पर सागर ने उसे थप्पड़ मारे। रोहित वहां से चला गया, लेकिन करीब 9:30 बजे वह पुनः नदी किनारे मुक्तिधाम के पास पहुंचा और दुबारा गाली-गलौज करने लगा। इससे नाराज़ होकर सागर कर्ष और उसके पांच साथियों ने मिलकर रोहित महंत पर हमला कर दिया।
आरोपियों नागेश्वर नायडू, अश्वनी सतनामी, विजय श्रीवास, विनय कुर्रे और आकाश साहू ने रोहित के हाथ-पैर पकड़ लिए, जबकि सागर कर्ष ने डंडे से उसके सिर पर हमला किया और बाद में साथ मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे।
पुलिस ने सघन घेराबंदी कर सभी छह आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया। सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।