पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी, 1,18,879 किसानों के खाते में पहुंचे 23.78 करोड़ रुपये

जांजगीर-चांपा जिले में बुधवार 19 नवंबर 2025 को कृषि विज्ञान केंद्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी किए जाने का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती समिट के उद्घाटन अवसर पर किस्त जारी करने का सीधा प्रसारण भी देखा गया।
जिले के 1,18,879 किसानों के खातों में कुल 23.78 करोड़ रुपये की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम का आयोजन कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग, जैव प्रौद्योगिकी विभाग तथा कृषि विज्ञान केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देशभर के किसानों के लिए 18 हजार करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की।
कृषि विभाग के उप संचालक ललित मोहन भगत ने रबी सीजन में दलहन और तिलहन फसलों के रकबे में विस्तार पर जोर देते हुए मिट्टी परीक्षण के महत्व की जानकारी दी।
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. के. डी. महंत ने किसानों को प्राकृतिक खेती के लाभ, जीवामृत एवं बीजामृत बनाने की विधि और उनके उपयोग के बारे में विस्तार से बताया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में 232 किसान और जनप्रतिनिधि शामिल हुए, जबकि विकासखंड स्तर पर 552 किसानों सहित कुल 784 किसानों ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों और कृषि उपज मंडी समितियों में भी प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
