डोंगाकोहरौद में महिला पर जंगली सूअर का हमला, चेहरे पर गंभीर चोटें, ग्रामीणों में दहशत फैल गई

पामगढ़ क्षेत्र के डोंगाकोहरौद गांव में मंगलवार सुबह एक महिला पर जंगली सूअर ने अचानक हमला कर दिया। घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है, जब गांव की कमला बाई दिशा मैदान के लिए घर से निकली थीं। अंधेरे और सुनसान इलाके में नहर किनारे पहुंचते ही झाड़ियों से अचानक एक जंगली सूअर निकला और उन पर हमला कर दिया।
हमले में कमला बाई के चेहरे और नाक पर गहरी चोटें आईं। उनकी चीखें सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें पामगढ़ के निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि महिला को कई कटे-फटे घाव आए हैं, हालांकि उनकी हालत अब स्थिर है और प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
घटना की सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम गांव पहुंची और इलाके का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि ठंड के मौसम में जंगली सूअरों की गतिविधि गांवों में बढ़ जाती है, जिससे ऐसे हमलों का खतरा अधिक रहता है।
वन विभाग ने कमला बाई को 3000 रुपये की तत्काल सहायता राशि प्रदान की है और आगे मुआवजा प्रक्रिया शुरू कर दी है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने व स्थायी समाधान की मांग की है।