छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

सारंगढ़ से किडनैप हुई 4 वर्षीय मासूम को जांजगीर पुलिस ने किया बरामद, बिर्रा थाना की नाका बंदी में आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

सारंगढ़-भिलाईगढ़ क्षेत्र से मंगलवार को अपहृत की गई 4 वर्षीय बच्ची निधियाना सूर्यवंशी को जांजगीर-चांपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षित बरामद कर लिया। आरोपी ड्राइवर को बिर्रा थाना क्षेत्र में की गई नाका बंदी के दौरान पकड़ लिया गया।

मामला सामने आया जब बिलासपुर निवासी सत्यवती सूर्यवंशी अपनी बेटी निधियाना को सफेद डिजायर कार से रतनपुर के एक पटेल ड्राइवर के साथ सरसिंवा लेकर आई थीं। वापसी के समय सलिहाघाट बाजार में सब्जी खरीदने के लिए वह कार से उतरीं और बेटी को मोबाइल देकर वाहन में बैठा रहने को कहा। इसी दौरान ड्राइवर मासूम को कार सहित लेकर फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के PS बम्हनीडीह, नवागढ़, शिवरीनारायण, चांपा, हथनेवरा और सारागांव में तुरंत नाका बंदी करवाई गई। जांजगीर पुलिस की सतर्कता और तेज कार्रवाई के चलते बिर्रा थाना चेकिंग पॉइंट पर वाहन रोक लिया गया और बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं बच्ची की सुरक्षित बरामदगी से परिजनों और क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।

जांजगीर पुलिस की तत्परता और समन्वित नाका बंदी इस rescue अभियान की सबसे बड़ी सफलता रही।

Leave a Reply