छत्तीसगढ़सक्ती

सक्ती पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी आबकारी पुलिस बनकर लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, वर्दी, मोबाइल बाइक जब्त

जांजगीर–चांपा/सक्ती। थाना सक्ती पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी आबकारी पुलिस बनकर गांव में रेड डालने, धमकाने और अवैध वसूली करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस की वर्दी, तीन मोबाइल और दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

पूरा मामला 23 नवंबर की रात ग्राम परसदा खुर्द का है, जहाँ 5 युवक खुद को आबकारी पुलिस बताकर एक परिवार को डरा–धमकाकर 30 हजार रुपए की मांग कर रहे थे।

कैसे हुआ मामले का खुलासा?

प्रार्थी गनपत लाल लहरे ने थाना सक्ती में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन अमरिका बाई के घर 5 युवक घुस आए। ये लोग शराब बेचने का आरोप लगाते हुए खुद को आबकारी पुलिस बता रहे थे।

एक आरोपी तो पुलिस की खाकी वर्दी पहनकर आया था।
परिवार को धमकी दी गई कि—
“शराब बनाते और पिलाते हो… जेल भेज देंगे… बचना है तो पैसे दो।”

✔️ 30,000 रुपए की मांग
✔️ 3,000 रुपए जबरन वसूले
✔️ एक आरोपी मौके से पैसे लेकर फरार

घटना संदिग्ध लगी तो परिजनों और पड़ोसियों ने चार आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

गिरफ्तार आरोपी

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम बताया—

1. नरेन्द्र गोस्वामी उर्फ दाऊ, 23 वर्ष, निवासी सोठी

2. अजय गोस्वामी, 23 वर्ष, निवासी सोठी

3. रामनारायण धीवर, 34 वर्ष, निवासी अफरीद

4. लोकेश राठौर उर्फ ओम, 20 वर्ष, निवासी सारागांव

एक अन्य आरोपी अब भी फरार बताया गया है, जिसकी तलाश जारी है।

Leave a Reply