छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला जांजगीर चापा ईकाई का चुनाव हुआ संपन्न

0 25 वर्षो पश्चात हुए निर्वाचन में डॉ. रवीन्द्र द्विवेदी ऐतिहासिक एवं अपार मतों से जीतकर बने जिला अध्यक्ष

0 जिलाध्यक्ष डॉ रविंद्र द्विवेदी के पैनल से सभी पदाधिकारीगण जीतें

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, जिला जांजगीर–चांपा इकाई का निर्वाचन दिनांक 23 नवंबर 2025 को नारायणी धाम, रानी सती दादी मंदिर, लछनपुर सभागार में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हुआ।

निर्वाचन अधिकारी प्रमोद हंसराज, सहायक निर्वाचन अधिकारी पील लाल पटेल एवं पर्यवेक्षक तरुण सिंह राठौर के दिशा–निर्देशन में नामांकन, नाम-वापसी और मतदान प्रक्रिया का संपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

जिला जांजगीर–चांपा के बम्हनीडीह, नवागढ़, बलौदा, पामगढ़ एवं अकलतरा विकासखंडों के संगठन के 43 पदाधिकारियों में से 38 पदाधिकारियों ने मतदान किया।

इसमें वरिष्ठ शिक्षक, साहित्यकार एवं लोकप्रिय संगठनकर्ता डॉ. रवीन्द्र द्विवेदी ने 38 में से 30 मत प्राप्त कर भारी बहुमत से विजय हासिल की तथा जिले के संगठन का नेतृत्व संभालने का गौरव प्राप्त किया। डॉ. द्विवेदी के पैनल से जिला सचिव श्री लक्ष्मीनारायण तिवारी जिला कोषाध्यक्ष श्री लोमस श्रीवास उल्लेखनीय बहुमत से विजयी हुए।

आज हुए निर्वाचन में निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी में जिला उपाध्यक्ष के पद पर विनोद पांडेय,बसावन लहरे,सतीश भारद्वाज,श्रीमती पूर्णिमा शुक्ला निर्वाचित हुए। जिला सहसचिव के पद पर शंकरलाल पाण्डेय,श्रीमती रीता सिंह,उमाशंकर खुटे सहित कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गुरु प्रसाद भतपहरे,चक्रधर सिंह राठौर निर्वाचित हुए।

मतदान प्रक्रिया के दौरान शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई, जिससे संगठन की एकजुटता और विश्वास का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर नव–निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. रवीन्द्र द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा

राष्ट्र हित, शिक्षक हित और छात्र हित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।हम संगठन को मजबूत बनाने, सदस्यता विस्तार, शिक्षक समस्याओं के निराकरण एवं गुणवत्ता आधारित शैक्षणिक वातावरण के लिए निरंतर कार्य करेंगे।पूरी टीम को साथ लेकर बिना किसी भेदभाव के संगठन हित में कार्य किया जाएगा।

डॉ रविंद्र द्विवेदी पैनल के ऐतिहासिक जीत पर जिले के विभिन्न विकासखंडों बम्हनीडीह, बलौदा, नवागढ़, पामगढ़ और अकलतरा—के शिक्षकों एवं सहयोगियों ने फूल, गुलाल, मालाओं और नारों से उत्साहपूर्वक बधाई दी और उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं।

नारायणी धाम में आयोजित मतदान कार्यक्रम अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के सभी साथियों के लिए चाय नाश्ता, प्रसाद भोज,बैठक व्यवस्था,जल व्यवस्था सहित संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में प्रांतीय मंत्री भुवनेश्वर देवांगन का उल्लेखनीय योगदान रहा।

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संपन्न मतदान अवसर पर पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारियों में मनोज तिवारी, हरिराम जायसवाल धन्य कुमार पाण्डेय सहित डी.डी. गढेवाल, आर.डी. श्रीवास, संतोष तिवारी (बिलासपुर), राजेन्द्र जायसवाल, विजय थवाईत, अशोक तिवारी, प्रदीप तिवारी, तोषण तिवारी, रामकिशोर देवांगन, अनिल पांडेय, लखन लाल कश्यप, मधुसूदन शर्मा, अजय चौबे, योगेश पाण्डेय, श्रीमती निधीलता जायसवाल, प्रभावती कौशिक,एस बालानाथ,संतोष साव, सतीश साहू, मनोज, संतोष भारद्वाज, दिलीप साहू एवं जीवनलाल यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक–पदाधिकारी एवं सहयोगी उपस्थित थे।

Leave a Reply