बिर्रा रेलवे फाटक के पास प्राचीन हनुमान मंदिर का होगा निर्माण, कल सुबह होगा शिलान्यास, श्रद्धालुओं में उत्साह

चांपा। स्थानीय बिर्रा रेलवे फाटक के समीप स्थित पोकरमल धर्मशाला परिसर में वर्षों पुरानी प्राचीन हनुमान जी की प्रतिमा का मंदिर निर्माण होने जा रहा है। लंबे विराजमान इस चमत्कारी हनुमान प्रतिमा को अब भव्य स्वरूप दिया जाएगा। मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे शिलान्यास के साथ किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन को लेकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
यह प्राचीन हनुमान मंदिर दशकों से यहां स्थापित है और अनेक भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर यहां पहुंचते हैं। माना जाता है कि संकटमोचन हनुमान जी के इस स्वरूप ने अनेक श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी की हैं, इसलिए प्रतिमा का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व लगातार बढ़ता गया है। भक्तों का कहना है कि जब भी कोई परेशानी आती है, यहां हनुमान जी के दर्शन करने से मानसिक शांति मिलती है।
मंदिर निर्माण की पहल हनुमान परिवार द्वारा की गई है, जिन्होंने सामूहिक सहयोग से इसे एक सुंदर और भव्य मंदिर के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद यहां नियमित पूजा-अर्चना, हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे यह स्थान एक प्रमुख आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित हो सकेगा।
मंदिर निर्माण से न केवल आस्था को नया स्वरूप मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने का आग्रह किया गया है।