क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

सिवनी में लगे जुए के फड़ पर दबिश देकर दर्जनभर जुआरियों को धरदबोचा

चांपा पुलिस ने मंगलवार को सार्वजनिक स्थान पर संचालित हो रहे जुआ फड़ पर बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिवनी क्षेत्र में छापेमारी कर 12 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्रवाई पुलिस मुख्यालय से मिले कड़े निर्देशों के बाद की गई, जिसके तहत टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई।

पुलिस टीम को देखते ही जुआरी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन चारों ओर से घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। जुआरियों के कब्जे से ₹6000 नगद और 52 पत्तियों का ताश सेट बरामद किया गया है।

गिरफ्तार जुआरियों में गुलाब राम ढीमर, छेदीलाल राठौर, पीतांबर देवांगन, घनश्याम साहू, लखन यादव, मनमोहन धीवर, सुखसागर दास, मेघा राम साहू, लखन सिंह, बलराम बरेठ, सरजू राम धोबी और गयाराम राठौर शामिल हैं। सभी आरोपी सिवनी चांपा और आसपास के क्षेत्रों के निवासी हैं।

पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply