साल के खून पसीने की कमाई हो गई चोरी, बुजुर्ग किसान की दर्दभरी कहानी

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम पंचायत परसाडीह से किसान देव प्रसाद जांगड़े के घर धान चोरी का बेहद दुखद मामला सामने आया है। बीती रात अज्ञात चोरों ने उनके आंगन से 22 कट्ठा धान चोरी कर लिया। सुबह जब देव प्रसाद अपने आंगन पहुँचे, तो उन्हें सिर्फ खाली बोरियां और बिखरे तिनके मिले। यह धान उनके पूरे वर्ष की मेहनत, घर खर्च, बच्चों की पढ़ाई और आने वाले रबी सीजन की तैयारी का आधार था।
घटना के बाद देव प्रसाद जांगड़े सदमे में हैं, उनकी आँखों में दर्द और बेबसी साफ दिखाई दे रही है। गांव के लोगों में भी आक्रोश है, वे पूछ रहे हैं—
“कब तक किसानों की मेहनत इस तरह लुटती रहेगी?”
गांववासियों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई, आरोपियों की गिरफ्तारी और रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। देव प्रसाद आज भी उसी जगह खड़े हैं, जहाँ उनकी सालभर की कमाई रातोंरात गायब हो गई—बस न्याय की उम्मीद में।