छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

सुकली चौक में भीषण हादसे के शिकार हुए पांच लोगों से जागा प्रशासन, AIG ने दुर्घटना स्थल का किया निरीक्षण

जांजगीर थाना क्षेत्र के हाइवे रोड स्थित सुकली चौक में हाल ही में हुई भीषण सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए आज अंतर्विभागीय लीड एजेंसी रायपुर AIG ट्रैफिक PHQ के श्री संजय शर्मा ने मौके का निरीक्षण किया। बता दें कि 25 नवंबर 2025 की रात एक ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जिसके बाद यह क्षेत्र विशेष निगरानी में है।

आज निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार, SDM सुब्रत प्रधान, RTO गौरव साहू, SDO PWD दलगंजन साय, NH सब-इंजीनियर विजय साहू, थाना प्रभारी मणिकांत पाण्डेय, निरीक्षक लालन पटेल सहित यातायात विभाग की टीम मौजूद रही।

श्री संजय शर्मा ने मौके पर इंजीनियरिंग सुधार से जुड़े कई अहम सुझाव दिए, जिनमें—

दुर्घटना क्षेत्र के आसपास की झाड़ियों की सफाई

मुख्य मार्ग व वैकल्पिक मार्गों पर स्पष्ट सांकेतिक बोर्ड लगाने

एम्बुलेंस रिस्पांस टाइम में सुधार
जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल रहे।

इसके अलावा टीम ने जिले के अन्य ब्लैक स्पॉट—खोखरा चौक, मुनूद चौक और पुटपुरा तिराहा का भी निरीक्षण किया।
पुटपुरा तिराहा को अत्यधिक संवेदनशील मानते हुए भविष्य में दुर्घटनाओं को रोकने हेतु विशेष सुधारात्मक उपाय सुझाए गए।

प्रशासन का कहना है कि इन कदमों से दुर्घटना दर में बड़ी कमी आएगी और सड़क सुरक्षा मजबूत होगी।