चांपा में अवैध होर्डिंग्स की भरमार, नपा की लापरवाही से हो रहा राजस्व का नुकसान, दुर्घटना की बनी आशंका

स्थिति इतनी गंभीर है कि बिजली के खंभों तक पर फ्लेक्सी लगा दिए गए हैं। राजनीतिक दलों, निजी कंपनियों और आयोजनकर्ताओं द्वारा बिना अनुमति लगाए जा रहे विज्ञापन नियमों का खुला उल्लंघन हैं। तेज हवाओं या बारिश में कई फ्लेक्सी गिरते भी देखे गए हैं, जिससे राहगीरों के लिए खतरा बढ़ गया है। इसके बावजूद नगरपालिका की ओर से नियमित कार्रवाई देखने को नहीं मिल रही है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगरपालिका प्रशासन इस समस्या पर उदासीन बना हुआ है। अवैध विज्ञापन हटाने या जुर्माना लगाने की कार्रवाई शिकायत आने पर ही की जाती है, जबकि हजारों अवैध होर्डिंग पहले से शहर में मौजूद हैं। नागरिकों का सवाल है कि जब अवैध गतिविधि खुली आंखों से दिख रही है, तो कार्रवाई के लिए शिकायत का इंतजार क्यों?
नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामसंजीवन सोनवानी ने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाती है, जिससे शहरवासियों में और असंतोष फैल गया है। सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि तुरंत टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाए, अवैध होर्डिंग हटाए जाएं और भारी जुर्माना लगाया जाए।
शहरवासी अब प्रशासन से ठोस और सख्त कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि अवैध विज्ञापनों से हो रहे आर्थिक नुकसान और अव्यवस्था पर रोक लग सके।