छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
चांपा की बेटी श्रीया देवांगन ने सीए क्लीयर कर बढ़ाया शहर का गौरव
चांपा की बेटी ने सीए बनकर शहर का गौरव बढ़ाया है। शहर के ललित देवांगन की पुत्री श्रीया देवांगन ने 12वीं तक की परीक्षा स्थानीय स्तर पर लायंस इंग्लिश स्कूल से पूरी की। श्रीया के मन में सीए बनने की तमन्ना थी। इसी मकसद को पूरा करने उसने 12वीं के बाद सीए बनने की दिशा में अपना कदम आगे बढ़ाया। श्रीया ने रायपुर में एक्सल कोचिंग ज्वाइन की। पूरी निष्ठा और लगन के साथ श्रीया आर्टिकलशिप करने के बाद सीए क्लीयर कर लिया। श्रीया ने सीए क्लीयर कर चांपा शहर का गौरव बढ़ाया है। इस उपलब्धि से परिवार सहित लोगों में खुशी का माहौल है। सभी ने इस सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।