क्राइमछत्तीसगढ़ज्योतिष – वास्तु

चांपा में घर में घुसकर महिला की हत्या का प्रयास! 3 आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी सफलता

घर में घुसकर महिला की हत्या का प्रयास और लूटपाट करने वाले एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को चांपा पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला के मंगलसूत्र और टॉप्स लूटकर फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है।

घटना 10 दिसंबर की शाम शंकर नगर की है, जहां महिला कमरे में तैयार हो रही थी। तभी तीनों आरोपी अंदर घुसे और धारदार हथियार से हमला कर गला दबाकर आभूषण छीनकर भाग गए। पीड़िता के बेटे प्रकाश देवांगन ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई। एसपी विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर थाना चांपा और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई। पूछताछ में निखिल पांडेय, अरुण राजपूत और नाबालिग साथी की भूमिका सामने आई, जिन्हें अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया। पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई से पीड़ित परिवार को राहत मिली है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।