BREAKING NEWS: ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत
जांजगीर-चांपा। सक्ती जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बाराद्वार क्षेत्र अंतर्गत भागोडीह के पास ट्रेन से कटकर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। यह हादसा आज शाम करीब 6 बजे हुआ, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। मृतक महिला की पहचान तेरस बाई, उम्र लगभग 70 वर्ष के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग महिला रेलवे ट्रैक के आसपास मौजूद थी, इसी दौरान तेज रफ्तार से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
इस हादसे ने एक बार फिर रेलवे ट्रैक के आसपास सतर्कता बरतने की आवश्यकता को उजागर किया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे रेलवे ट्रैक के पास अनावश्यक रूप से न जाएं और सुरक्षा नियमों का पालन करें।