क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

आखिरकार दीपक देवांगन चढ़ा पुलिस के हत्थे, लोगों से रुपए हड़प कर खेला ऑनलाइन बेटिंग


जांजगीर-चांपा। पोस्ट ऑफिस में खाताधारकों से धोखाधड़ी के बड़े मामले में चांपा पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। साइबर सेल और थाना चांपा की संयुक्त कार्रवाई में फर्जी एजेंट को गिरफ्तार किया गया है, जिसने लगभग 200 खाताधारकों से एक करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दीपक कुमार देवांगन (35 वर्ष), निवासी अमरैयापारा भोजपुर, चांपा, पोस्ट ऑफिस का एजेंट बनकर खाताधारकों से मासिक किस्त की राशि लेता था, लेकिन रकम खातों में जमा न कर फर्जी एंट्री, हस्ताक्षर और नकली पोस्ट ऑफिस सील लगाकर धोखाधड़ी करता था। मामले की शिकायत 16 दिसंबर 2025 को राजकुमार देवांगन, निवासी चरण नगर चांपा, द्वारा दर्ज कराई गई थी।https://youtu.be/oZaUj09NBF0?si=V_yYOVJOVgq600cF

शिकायत में बताया गया कि वर्ष 2018 से दो आरडी खातों में जमा की गई कुल 66 हजार रुपये में से केवल 6,900 रुपये ही खाते में जमा किए गए, शेष राशि हड़प ली गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर सेल और थाना चांपा की संयुक्त टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने करीब 200 खाताधारकों से एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करना स्वीकार किया तथा बताया कि धोखाधड़ी की रकम ऑनलाइन बेटिंग एप में खर्च कर दी।

आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन, दो फर्जी सिम कार्ड, चार बैंक खाते, 150 से अधिक पोस्ट ऑफिस खाते, एजेंट का लाइसेंस, नकली सील और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले में विस्तृत जांच कर अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply