आईएमए के 100 साल पूर्ण होने पर आयोजित कांफ्रेंस में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व डॉ विनोद तिवारी ने किया

0 छत्तीसगढ़ को इस बार 5 राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस NATCON-25 का भव्य आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में किया गया। इस ऐतिहासिक सम्मेलन में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व डॉ विनोद तिवारी ने किया। डॉ तिवारी वर्तमान में IMA मुख्यालय में असिस्टेंट जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं।

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शामिल हुए। इस अवसर पर अहमदाबाद के प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल नायक ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया।
कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह रहे, जबकि गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।

इस राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ के लिए यह सम्मेलन विशेष उपलब्धियों से भरा रहा। छत्तीसगढ़ को इस वर्ष कुल 5 राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया। इनमें बेस्ट इमर्जिंग स्टेट, बेस्ट न्यूज बुलेटिन सहित व्यक्तिगत श्रेणी में डॉ प्रभात पांडे, डॉ अरुण गोवर्धन और डॉ राजू भैसारे को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान छत्तीसगढ़ से डॉ विनोद तिवारी, डॉ अनूप वर्मा, डॉ प्रभात श्रीवास्तव, डॉ राजू भैसारे, डॉ अरुण गोवर्धन, शाहदिल खुसरो, देवेंद्र कश्यप, मुकेश साहू, शिवेंद्र शुक्ला और तुषार ओगले को सम्मान प्रदान किया गया।
आईएमए के शताब्दी समारोह में छत्तीसगढ़ की सक्रिय भागीदारी और राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त सम्मान ने प्रदेश के चिकित्सक समुदाय की सशक्त उपस्थिति और उत्कृष्ट कार्यों को रेखांकित किया है।