चांपा में कथित धर्मांतरण को लेकर तनाव की स्थिति, बजरंग दल ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए किया विरोध प्रदर्शन
नया चांपा क्षेत्र में कथित धर्मांतरण को लेकर तनाव की स्थिति बन गई है। बजरंग दल ने एक मकान में गुप्त रूप से धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। संगठन का कहना है कि लंबे समय से घर बुलाकर प्रार्थना सभा के माध्यम से धर्मांतरण कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही बजरंग दल चांपा के प्रमुख संजीव विश्वकर्मा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर चांपा पुलिस मौके पर पहुंची और घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की। बताया गया कि उस समय घर में महिलाओं की संख्या अधिक थी। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यहां बाहर के लोगों का आना-जाना नियमित रूप से होता है। हालांकि, पूछताछ के बाद पुलिस बिना किसी ठोस कार्रवाई के लौट गई, जिससे बजरंग दल कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई और मौके पर तीखी बहस भी हुई।
बजरंग दल ने चेतावनी दी कि गलत तरीके से धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और गतिविधियां बंद नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं, कथित कार्यक्रम में शामिल एक महिला ने इसे व्यक्तिगत अधिकार बताते हुए कहा कि किस धर्म को मानना है, यह उनका निजी निर्णय है।
मामले को लेकर प्रशासन भी सक्रिय हुआ है। तहसीलदार प्रशांत पटेल ने बताया कि पुलिस से जानकारी ली गई है और संबंधित पक्ष को नोटिस जारी किया गया है। फिलहाल, नया चांपा में इस मुद्दे को लेकर माहौल संवेदनशील बना हुआ है और प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।