पामगढ़ विधायक हरबंश ने पौने चार करोड़ की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

जांजगीर/पामगढ़। विधानसभा पामगढ़ के लिए सतत प्रयत्नशील एवं विकास का संकल्प लिए हुए सक्रिय विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश ने पौने चार करोड़ की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।
विधायक श्रीमती हरवंश ने ग्राम पकरिया से रीवापार तक पहुंच मार्ग 1 करोड़ 13 लाख रुपए, मुड़पार (ब) से मुरली गांव की ओर पहुंच मार्ग लागत 1 करोड़ 87 लाख रुपए एवं ग्राम पंचायत सेमरिया में 43 लाख रुपए की लागत राशि से बनने वाले विभिन्न सीसी रोड के साथ निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया।
विधायक शेषराज हरवंश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह भूमिपूजन निश्चित रूप से इन गांवों के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। किसी भी गांव को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आवागमन की समुचित व्यवस्था प्रदान करना ही मुख्य आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि गांवो में पहुंच मार्ग निर्माण होना उनके विकास को निश्चित रूप से गति प्रदान करेगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवल सिंह, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष नीरज खूँटे, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मानेश जांगड़े,जनपद उपाध्यक्ष रूपचंद साहू,कोमल ब्रह्मभट्ट,पकरिया सरपंच प्रमिला सत्यटोंड़े, जनपद सदस्य रजनी दीपक साहू, रीवापार सरपंच नीता संजय कुर्रे, मुड़पार सरपंच सरपंच दिलेश्वरी जाहिर, जनपद सदस्य राजू राय,सेमरिया सरपंच ल निर्मला साहू ,जनपद सदस्य जयंती पाल,उपसरपंच राजकुमार सांडे,लिंकन,प्रह्लाद देवांगन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
