छत्तीसगढ़रायपुर

वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर भव्य आयोजन, 15 जनवरी को सेना दिवस पर एक साथ गूंजेगा राष्ट्रगान

रायपुर। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजधानी रायपुर में भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 15 जनवरी को सेना दिवस के अवसर पर संपन्न होगा, जिसमें राष्ट्रभक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा।

इस विशेष अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के करीब 3 हजार स्कूलों और कॉलेजों में लगभग 5 लाख छात्र-छात्राएं, शिक्षक और नागरिक एक साथ वंदे मातरम् का सामूहिक गान करेंगे। आयोजन का उद्देश्य युवाओं और नागरिकों में राष्ट्रभक्ति, एकता और सांस्कृतिक चेतना को और सशक्त करना है।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सुभाष स्टेडियम रहेगा, जहां करीब 20 हजार युवा एक साथ वंदे मातरम् का सामूहिक गायन करेंगे। यह दृश्य राजधानी के इतिहास में एक यादगार पल के रूप में दर्ज होगा।

वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर डाक विभाग द्वारा विशेष पिक्चर पोस्टकार्ड भी जारी किया जाएगा, जो इस ऐतिहासिक अवसर की स्मृति को संजोएगा। कार्यक्रम में विधायक, पार्षद, पंच-सरपंच सहित जनप्रतिनिधि विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में सहभागिता करेंगे।

आयोजकों के अनुसार, यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति समर्पण और सम्मान का संदेश देने का एक सशक्त माध्यम होगा। राजधानी रायपुर 15 जनवरी को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगी नजर आएगी और हर ओर वंदे मातरम् की गूंज सुनाई देगी।

Leave a Reply