छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

पूर्व छात्र सम्मेलन, अतीत की यादों को पुनर्जीवित करने का सशक्त माध्यम: प्रो. बी.डी. दीवान

चांपा। शासकीय एमएमआर पीजी कॉलेज चाम्पा में वर्ष 1990 से 1998 के बीच अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं का भव्य पूर्व छात्र सम्मेलन कॉलेज सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो. बी.डी. दीवान ने अपने आशीर्वचन में कहा कि पूर्व छात्र सम्मेलन अतीत की यादों को पुनर्जीवित करने का उत्कृष्ट माध्यम है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय से मिला ज्ञान और संस्कार छात्र जीवन के बाद व्यक्ति निर्माण की मजबूत नींव बनता है तथा छात्र महाविद्यालय और देश के विकास के बीच महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं।

कार्यक्रम में वर्तमान प्राचार्य डॉ. एच.पी. खैरवार ने स्वागत भाषण देते हुए महाविद्यालय के विकास, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व छात्रों द्वारा 11 सेवानिवृत्त व वर्तमान प्राध्यापकों तथा एक क्लर्क का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों में प्रो. अश्वनी केशरवानी, प्रो. बी.डी. दीवान, प्रो. डी.पी. साहू, प्रो. बी.पी. पाटले, प्रो. रुखमणी थवाईत, डॉ. भारती शर्मा, प्रो. एच.आर. पटेल, प्राचार्य डॉ. एच.पी. खैरवार, प्रो. भूपेंद्र पटेल तथा सेवानिवृत्त क्लर्क महेश राठौर शामिल रहे।

सम्मेलन की रूपरेखा संतराम थवाईत ने तैयार की और संचालन डॉ. शिवदयाल पटेल के साथ किया। आभार प्रदर्शन डॉ. प्यारेलाल आदिले ने किया। कार्यक्रम में वर्तमान विद्यार्थियों ने राज्य गीत की प्रस्तुति दी। आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे पूर्व छात्रों जैसे संजय सोंधी, डी.आर. देवांगन, डीएसपी मंजू राठौर, प्रदीप नामदेव, आनंद शुक्ला, डॉ. उमा सोनी, डॉ. प्रभा गुप्ता और अशोक तिवारी सहित अनेक पूर्व छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply