धान खरीदी की समस्या को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव करेगी कांग्रेस, अव्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल

जांजगीर चांपा। भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा धान विक्रय में किसानों को हो रही समस्या को लेकर कांग्रेस जिले के सभी एसडीएम कार्यालय का घेराव करेगी इस संबंध में जिला कांग्रेस प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता ने बताया कि विष्णु देव साय की भाजपा सरकार खरीफ फसल धान खरीदी के लिए जो सिस्टम बनाया था वह पूरी तरह से फेल हो चुका है।
ऑनलाइन टोकन काटने में समस्याएं आ रही थी जिसे बाद में ऑफलाइन भी टोकन की व्यवस्था कर दी गई थी लेकिन अब ऑफलाइन टोकन काटना बंद कर दिया गया है जिन किसानों का धान बचा हुआ है वह परेशान है सरकारी धान खरीदी की अंतिम तिथि निकट है किसान चिंतित है परेशान है इन बातों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए धान खरीदी की तिथि बढ़ाने और जो किसान धान विक्रय से वंचित हो गए है जिनका टोकन नहीं कट पा रहा है उनकी टोकन की व्यवस्था या किसान से सीधे धान खरीदी की मांग करते हुए ज्ञापन सोपा जाएगा जिसमें चांपा एसडीएम कार्यालय के समक्ष में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश अग्रवाल जांजगीर एसडीएम कार्यालय के समक्ष विधायक व्यास कश्यप अकलतरा एसडीएम कार्यालय के समक्ष विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह पामगढ़ एसडीएम कार्यालय के समक्ष विधायक शेष राज हरबंस सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं अनुसांगिक संगठन एवं मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने जिन किसानों का टोकन नहीं कट पाया है और जिन किसानों के धान को शासन द्वारा गलत तरीके से जप्ती बनाया गया है उनसे अपील की है वे किसान 28 जनवरी सुबह 11:00 बजे संबंधित एसडीएम कार्यालय धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी समस्या बताएं जिसके निराकरण के लिए अनुविभागीय अधिकारी से बात की जायगी।
