प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाते पति ने देखा: विरोध करने पर पत्नी ने दी दर्दनाक मौत, धारदार हथियार से किए कई वार…
बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंडरी में शनिवार सुबह कुएं में एक शख्स का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो कुछ ही घंटों में मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी एवं उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया तो दोनों ने टांगी मारकर उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के लिए उसके शव को कुएं में फेंक दिया था।
वाड्रफनगर एसडीओपी अभिषेक झा ने बताया कि शनिवार सुबह लोगों ने रघुनाथनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंडरी में एक कुएं में अज्ञात व्यक्ति का शव औंधे मुंह पड़ा देखा और सूचना पुलिस को दी। सूचना पर रघुनाथनगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची एवं शव को बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त पंडरी निवासी माधवेश कुमार पिता अयोध्या प्रसाद बियार (38) के रूप में हुई। माधवेश ग्राम लोधी के स्कूल में भृत्य के पद पर कार्यरत था। उसका घर कुएं से कुछ दूर पर ही है। शव की जांच में पुलिस टीम ने पाया कि उसके सिर पर टांगी से वार किये जाने के निशान थे। पुलिस ने उसके घर में जांच की तो वहां खून के छींटे मिले, जिन्हें छिपाने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने परिजनों व गांव के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक की पत्नी पूजा का गांव के ही युवक अर्जुन उर्फ छोटे से प्रेम संबंध है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो शाम तक मामले का खुलासा हो गया। एसडीओपी अभिषेक झा ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि बीती रात माधवेश जब घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी पूजा को गांव के ही अर्जुन उर्फ छोटू के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया तथा इसपर आपत्ति जताते हुए दोनों को फटकार लगाई। इसपर पत्नी पूजा ने अपने प्रेमी अर्जुन के साथ मिलकर उसके सिर पर टांगी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हत्या का साक्ष्य छुपाने के लिए उन्होंने रात में ही माधवेश के शव को घर से लगभग 20 मीटर दूर कुएं में फेंक दिया तथा टांगी को छुपा दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ धारा 302, 201 के तहत कार्रवाई की जा रही है।