क्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, नौ आरोपी गिरफ्तार; लैपटॉप-मोबाइल समेत अन्य दस्तावेज बरामद

दुर्ग। ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले लोगों पर दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नागपुर महाराष्ट्र क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टा का संचालन हो रहा था। विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से सट्टे के पैसे का लेने-देन किया जा रहा था। नौ आरोपियों के कब्जे से दो लैपटाप, 17 मोबाइल, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने नागपुर महाराष्ट्र में भिलाई के युवकों के द्वारा ऑनलाइन महादेव सट्टा एप्प का संचालन मनकापुर चौक नागपुर में ऑनलाइन सट्टा एप्प रेडी अन्ना बुक नंबर 565 का संचालन साहिल कुरैशी एवं अन्य साथियों द्वारा किया जा रहा था। जिसे पुलिस ने ध्वस्त किया है, पुलिस को मौके से नौ आरोपियों को गिरफ्तार गया। उक्त आरोपियों के कब्जे से दो लैपटाप, 17 मोबाइल, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक एवं दस्तावेज जब्त किया गया है।