छत्तीसगढ़राजनीतिसक्ती

चंद्रपुर के नए थाना व चौकी भवन के लिए 1 करोड़ 20 लाख की स्वीकृति, विधायक रामकुमार यादव के प्रयास से कई कार्य अनुपूरक बजट में शामिल

उमेश साहू@सक्ती। चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने क्षेत्र विकास के लिए अनुपूरक बजट में कई बहुप्रतिक्षित कार्यों को पूरा कराया है, जिससे निश्चित तौर पर क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी। मानसून सत्र के अनुपूरक बजट में नगर पंचायत चंद्रपुर में नवीन थाना भवन एवं ग्राम टुण्ड्री में नवीन चौकी भवन निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ 20 लाख का अनुपूरक बजट में प्रावधान रखा गया है।

चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने बताया कि अनुपूरक बजट में पूर्व माध्यमिक शाला मुक्ता के हाईस्कूल का उन्नयन, पूर्व माध्यमिक शाला सारसडोल के हाईस्कूल में उन्नयन, हाईस्कूल सुलौनी का हायर सेकेंडरी स्कूल उन्नयन, हाईस्कूल जमगहन में हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन, हाईस्कूल सीरियागढ़ का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन को अनुपूरक बजट में शामिल किया गया। स्वीकृत सभी विकास कार्यों से निश्चित ही क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।