भाजपा ने जांजगीर में आंदोलन कर सरकार के खिलाफ किया तीखा प्रहार, धरमलाल कौशिक व नारायण चंदेल ने किया नेतृत्व
जांजगीर-चांपा। भारतीय जनता पार्टी ने जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र की स्थानीय जन समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक धरमलाल कौशिक एवं क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया।
धरना स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ता एवं आम नागरिकों को संबोधित करते हुए धरमलाल कौशिक ने कहा कि जब से भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी है। यह सरकार हर तरफ भ्रष्टाचार में आकंठ डुबी हुई है। इस सरकार के सभी मंत्री घोटालांे में व्यस्त है। समाज का हर वर्ग दुखी व परेशान है। उन्होंने कहा कि भूपेश के राज में कोयला घोटाला, राशन घोटाला, जमीन घोटाला, शराब घोटाला सहित पूरी सरकार घोटालों में डुबी हुई सरकार है। इसलिए भ्रष्ट व दिशाहीन सरकार को उखाड़कर फेक देना चाहिए तथा आने वाले समय में भाजपा की सरकार बनाने की आवश्यकता है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि आज का यह हमारा आंदोलन स्थानीय समस्याओं को लेकर है। जांजगीर-नैला नगर, चांपा नगर एवं नवागढ़ नगरीय निकाय में भारी भ्रष्टाचार का आलम है। नई सड़क 6 महीने में उखड़कर गड्ढ़ो में तब्दील हो रही है। हर तरफ कमीशन व करप्शन का खेल चल रहा है। डीएमएफ फण्ड का दुरूपयोग हो रहा है। इसे बेतरतीब ढंग से बांट रहे है। किसान खाद व बीज की समस्या से जूझ रहे है। किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही है। धरना स्थल पर उपस्थित भाजपा किसान नेता राजशेर सिंह, मण्डल अध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, शैलेन्द्र पाण्डेय, हितेश यादव, श्रीमती नंदनी राजवाड़े, भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल, जिला महामंत्री पुरूषोत्तम शर्मा, वरिष्ठ नेता लीलाधर सुल्तानिया, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत सिंह सहित अनेक नेताओं ने संबोधित कर छ.ग. सरकार पर तीखा प्रहार किया तथा सभी ने यह आहवान किया कि आने वाले समय में हम सब को मिलकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवेका गोपाल ने किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्रीमती कमला पाटले, बद्री केषरवानी, मण्डल अध्यक्ष गणेश श्रीवास, मण्डल अध्यक्ष भुवनेश्वर साहू, महामंत्री निरंजन कोशले, समर्थ सिंह, अमित यादव, अजीत गढ़वाल, नंदकिशोर राठौर, महावीर सोनी, नवीन राठौर, नारायण देवांगन, सनत पाण्डेय, शिवगोपाल कश्यप सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। सभा के उपरांत रैली के रूप में स्थानीय समस्याओं को लेकर एसडीएम कार्यालय घेराव करने निकले व एसडीएम को इन सभी समस्याओं के निराकरण करने की मांग की व जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।