केरा हायर सेकंडरी स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 9वीं की 34 छात्राओं को किया गया साइकिल वितरण
जांजगीर-चांपा। हायर सेकंडरी स्कूल केरा में अध्ययनरत कक्षा 9वीं की छात्राओं को आज निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत स्कूल की 34 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में शाला विकास प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष ईश्वर लाल देवांगन, आदर्श ग्राम पंचायत केरा के सरपंच लोकेश शुक्ला एवं पंच समीर वौष्णव ने साइकिल प्राप्त करने वाले छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि शासन की यह मंशा है कि छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों से आने – जाने में किसी प्रकार से परेशानी न हो। बालिका शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े और पढ़ाई लिखाई में रुचि बना रहे। इसी उददेश्य को ध्यान में रखते हुए कहा 9वीं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं गरीब परिवार के सभी छात्राओं को शासन की योजना के अनुसार निःशुल्क साइकिल वितरण किया जाता है। संस्था के प्राचार्य बीआर रत्नाकर ने अपने उदबोधन में कहा कि कोई भी छात्रा साधन के अभाव में शिक्षा से वंचित ना हो, इसलिए यह योजना छात्राओं के लिए शासन ने लागू की है। छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढे और अपने शाला, परिवार और समाज का नाम रोशन करते हुए अपने गांव एवं अपने मां- बाप का भी नाम रोशन करे। इसके लिए छात्राओं को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य श्रीमती अनुसूईया बंजारे, आदर्श ग्राम केरा के पंच के.के. केशरवानी, समिति के अन्य सदस्य एवं साइकिल प्राप्त करने वाले सभी छात्राओं के अभिभावक, पालक तथा विधालय के अध्यापक जीआर खन्ना, एसएल खूंटे, आरके गोस्वामी, श्रीमती एम कटकवार, एच.एस वर्मा, केपी .साहू, अश्वनी देवांगन, संजय साहू, श्रीमती शालिनी खाखा, शिवराम दास वैष्णव एवं तेरस राम साहू आदि उपस्थित थे। साइकिल वितरण के बाद स्कूल परिसर में छायादार, फलदार व फूलदार पौधौ का रोपण जन प्रतिनिधियों एवं पालको एवं शिक्षकों के द्वारा किया गया।