छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

BREAKING:  खाद बीज दुकान संचालक पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, लाइसेंस नवीनीकरण बगैर चल रही थी दुकानें, देखिए इस तरह हुई कार्रवाई

जांजगीर-चांपा। आए दिन नकली खाद व बीज बिकने की शिकायत सामने आ रही है। इस पर अंकुश लगाने कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर जिला स्तरीय निरीक्षण दल का गठन किया गया है। इस दल ने आज कई लाइसेंसधारी खाद बीज दुकान पर छापेमारी करते हुए दो दुकानों को सील कर दिया गया। वहीं एक दुकान संचालक को कारण बताओ नोटिस और एक दुकान के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

उप संचालक कृषि द्वारा गठित जिला स्तरीय निरीक्षण दल ने आज जिले में संचालित विभिन्न लाइसेंसधारी खाद बीज दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गड़बड़ी पाए जाने पर 2 दुकानों को सील बंद किया गया तो वहीं 1 दुकान के खाद बीज विक्रय पर प्रतिबंध की कार्रवाई की गई। वहीं एक दुकान संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। निरीक्षण दल ने बताया विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम पेण्ड्री में संचालित मेसर्स गोपाल कृषि रक्षा केन्द्र एवं रोहित कृषि केन्द्र विकासखण्ड बलौदा के ग्राम कमरीद में मेसर्स गुप्ता कृषि केन्द्र बगैर लाइसेंस नवीनीकरण के दुकान संचालित थी। इसके चलते कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं कीटनाशी नियम 1971 के प्रावधानों के अनुसार संबंधित दुकानों को सील बंद करते हुए विक्रय पर प्रतिबंध की कार्रवाई की गई।

Close