सक्ती। जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा में चल रही 32वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना ने किया। इस अवसर पर चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, निर्मल सिन्हा भूतपूर्व विधायक उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता का आरंभ 26 जुलाई को विद्यालय के प्राचार्य एबी. सक्सेना ने किया था।
प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय समिति के भोपाल संभाग के 11 संकुलों के कुल 98 छात्रों ने भाग लिया। अंडर 14 वर्ग के मीटू चंपिया नवोदय विद्यालय भद्रक को, अंडर 17 वर्ग के लक्ष्यराज सिंह नवोदय विद्यालय धार को एवं अंडर 19 वर्ग के राजेश पांगी नवोदय विद्यालय मलकानगिरी को बेस्ट एथलीट का पुरस्कार प्राप्त हुआ। ओवर आल चैंपियन अंडर 14 का पुरस्कार रायगढ़ संकुल, अंडर 17 का पुरस्कार फूलबनी संकुल एवं अंडर 19 का पुरस्कार रायगढ़ संकुल को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सुरेन्द्र भार्गव पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हसौद, जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे, हसौद तहसीलदार बीएल कुर्रे, अनुविभागीय अधिकारी आरईएस महेंद्र कुमार कुर्रे, प्राचार्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित जवाहर नवोदय विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहें।