छत्तीसगढ़कोरबाजांजगीर-चांपा

उमरेली क्षेत्र के गांवों में फैला आई फ्लू, स्कूली छात्र छात्राओं को बचाव के लिए किया जा रहा जागरूक, स्वास्थ्य विभाग की टीम एक्टिव

जांजगीर चांपा। कंजंक्टिव आईटी एवं आई फ्लू पूरे छत्तीसगढ़ में फैलता जा रहा है, जिससे स्कूली छात्र छात्राएं इस संक्रमण की चपेट में आसानी से आ जा रहे हैं। इस कारण कोरबा जिला के करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम सोहागपुर, खरवानी एवं उमरेली के स्कूली छात्र छात्राओं को कंजंक्टिव आईटी एवं आई फ्लू के बारे में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जागरूक किया जा रहा है।

उमरेली क्षेत्र के गांवों में फैला आई फ्लू, स्कूली छात्र छात्राओं को बचाव के लिए किया जा रहा जागरूक, स्वास्थ्य विभाग की टीम एक्टिव चौथा स्तंभ || Console Corptech
नेत्र सहायक मनोज कुमार महंत

इस जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरवानी के नेत्र सहायक मनोज कुमार महंत ने स्कूलों में जाकर कंजंक्टिव आईटी एवं आई फ्लू के बारे में जानकारी दी गई। नेत्र सहायक मनोज कुमार महंत ने बताया कंजंक्टिव में आंखों में खुजली, दर्द, कीचड़ के साथ ही लालिमा आ जाती है। इसका तीन करण है। वायरल एलर्जी या बैक्टीरियल इन्फेक्शन होता है। हर प्रकार के संक्रमण में लक्षण करीब करीब एक जैसा होता है। आई फ्लू के मरीज काला चश्मा पहने रखें। टीवी, मोबाइल देखने से बचें। आंखों को बार-बार छूने से बचें। आंखों को साफ करने के लिए गंदे कपड़े का इस्तमाल न करें। आंखों को छूने के बाद हाथ साबून से अच्छे से धो लें। किसी से संपर्क ना रखें। संक्रमण की रोकथाम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरवानी एवं फरसवानी के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में स्कूली बच्चों सहित आम नागरिकों के जन चौपाल लगाकर जानकारी दी जा रही है, जिसमें अभी तक आसपास के 40 गांव में नेत्र के प्रति अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अब तक 300 से ज्यादा आई फ्लू के मरीज़ देखा जा चुका हैं। इनमें अधिकांश मरीज़ आई फ्लू से संक्रमित हैं, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें दवा एवं उचित सुझाव दे रखी है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमण रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है।