छत्तीसगढ़खेलकूदजांजगीर-चांपाबिलासपुररायपुर

सिंगापुर रवाना होने से पहले रेसलर प्रतीक तिवारी ने लिया महंत रामसुंदर दास का आशीर्वाद

प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, हांगकांग, वियतनाम सहित अनेक देशों के रेसलर होंगे शामिल

जांजगीर-चांपा। रेसलिंग की दुनिया में मशहूर खली के शिष्य प्रतीक तिवारी पहचान की मोहताज नहीं है। नवागढ़ के ग्राम अमोरा निवासी प्रतीक तिवारी दुनिया भर में अपनी विशेष पहचान बना रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेक प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन किया है।

सिंगापुर रवाना होने से पहले रेसलर प्रतीक तिवारी ने लिया महंत रामसुंदर दास का आशीर्वाद चौथा स्तंभ || Console Corptech
रेसलर प्रतीक तिवारी।

इसी सिलसिले में 6 सितंबर को सिंगापुर में आयोजित होने वाले रेसलिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के पूर्व प्रतीक ने श्री दूधाधारी मठ पहुंचकर संकट मोचन हनुमान जी और बालाजी सरकार का दर्शन पूजन करके महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास से सौजन्य भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। राजेश्री महन्त ने उन्हें शॉल एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की। उल्लेखनीय है कि रेसलर प्रतीक ने अब तक सन 2017 में देहरादून में अपोलो वर्सेस प्रतीक प्रतियोगिता, 2018 में बीकानेर (राजस्थान) में जॉनसन राब (कनाडा) तथा सिरोही (राजस्थान) में देव द बूल वर्सेस प्रतीक, रायपुर छत्तीसगढ़ में इंडिया वर्सेस नेपाल प्रतियोगिता में अपना विजय का परचम लहराया है। इसी सिलसिले में वे अब पुनः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विजय प्राप्त करने के लिए सिंगापुर रवाना होंगे। यह प्रतियोगिता वहां 6 सितंबर से आयोजित किया जाएगा, जिसमें अंतरर्राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिलब्ध रेसलर से उनका मुकाबला होगा। पूरे छत्तीसगढ़ वासियों को इस प्रतियोगिता के परिणाम की प्रतीक्षा रहेगी। राजेश्री महन्त से उनके भेंट मुलाकात के समय विशेष रुप से मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, राजनांदगांव से प्रणव वैष्णव उपस्थित थे।