छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपारायपुर

राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट गोठान में लगा ग्रहण, कोसमंदा स्कूल में बच्चों से ज्यादा गायों की संख्या

सुरेश यादव@जांजगीर चांपा। राज्य शासन के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा, गरवा, घुरूवा, बारी जनप्रतिनिधि व गोठान समिति की लापरवाही ने ग्रहण लगा दिया है। जिला कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ के कड़ी फटकार के बाद भी मवेशी लागातार रोड में नजर आ रहे है। खेतो में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है। गोठान में लाखों खर्च करने के बाद भी गिने चुने गोठान में ही मवेशी दिखाई दे रहे है। अधिकांश गौठान सुने पड़े हुए हैं।

गोठान जनप्रतिनिधि व गोठान समितियों के लिए दुधारू गाय
राज्य सरकार ने लाखों खर्च कर गोठान का निर्माण कराया है। वर्मी कम्पोस्ट के लिए टैंक का निर्माण व कुटकुट पालन के लिए शेड का निर्माण कराया गया है, लेकिन वो भी स्तरहीन ही है। गोठनो में एक भी गाय नहीं होने के बाद भी हर साल चारा के लिए लाखो का वारा न्यारा करने का इन पर गंभीर आरोप है।

स्कूल में बच्चों से ज्यादा गायों की संख्या
कोसमंदा जनपद प्राथमिक शाला परिसर में अहाता जगह-जगह से टूटे होने व गेट नहीं होने से स्कूल परिसर में गायों का डेरा रहता है। स्कूल समय में परिसर से गायों को भगाने के बाद भी अंदर आ ही जा रही है। यदि यही स्थिति रही तो जानवरों की लड़ाई की चपेट में बच्चे कभी भी आ सकते है।