छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
महादेव घाट के शासकीय मठ स्कूल के बच्चों को लायंस क्लब ने वितरण किया पाठ्य सामग्री
जांजगीर-चांपा। लायंस क्लब चांपा द्वारा शासकीय मठ स्कूल महादेव घाट चांपा में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री कॉपी, पेन, कंपास बॉक्स, मिष्ठान व चॉकलेट आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ वीके अग्रवाल, लायंस क्लब चांपा के अध्यक्ष राम प्रपन्न देवांगन, सचिव संतोष सोनी, डॉ. केपी राठौड़, राजेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, डॉ. वीएन बिरथरे, नंदकुमार देवांगन, वासुदेव देवांगन, डॉ. जीपी दुबे, बजरंग अग्रवाल, बैजनाथ देवांगन, नारायण प्रसाद सोनी सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।