छत्तीसगढ़क्राइमसक्ती

बाराद्वार में हुई बड़ी चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता, आरोपी विनोद चंद्रा जम्मू से हुए गिरफ्तार

सक्ती। बाराद्वार में हुई चार लाख नगद व सोने चांदी के जेवर चोरी मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले ही अन्य आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए है।

बता दें कि बीते एक अगस्त को बाराद्वार निवासी राजेश केडिया के घर से चार लाख नकद व सोने चांदी के जेवरों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी राजू खूंटे के साथ ही चोरी का सामन खरीदने वाले सुरेंद्र कसेर और ओम रिफाइनरी सक्ती के संचालक नवनाथ निकम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उनके कब्जे से चोरी गए सोने चांदी के जेवरात व चोरी के 60 हजार नकद तथा अपराध में प्रयुक्त बाइक जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में गिरफ्तार चोर राजू खूटे ने अपने दो अन्य साथी हिमायत खान और विनोद चंद्रा के साथ चोरी करने की बात स्वीकार की। चोरी करने के बाद दोनों के जम्मू भाग जाना बताया गया था। इस आधार पर पुलिस टीम जम्मू भेजी गई थी। पुलिस टीम ने आरोपी विनोद चंद्रा को जम्मू से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, तब उसने आरोपी राजू खूंटे के साथ मिलकर चोरी करना बताया। साथ ही राजू खूंटे ने उसे ढाई लाख रूपए देना बताया। आरोपी ने ढाई लाख रुपए में से 59 हजार रुपए खर्च कर देना बताया तथा शेष रकम 1 लाख 91 हजार को आरोपी विनोद चंद्रा के कब्जे से जब्त किया गया। आरोपी विनोद चंद्रा से पूछताछ के दौरान हिमायत खान के अपराध में शामिल नहीं होने की बात कही गई। हिमायत खान के संबंध में पुलिस विवेचना कर रही है।