सरायपाली में 165 फीट का भव्य राष्ट्रवाद तिरंगा यात्रा का आयोजन, विभिन्न वर्ग के लोगों ने लिया भाग
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर नगर सरायपाली में 165 फीट का भव्य ” राष्ट्रवाद” तिरंगा यात्रा का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम के नाम के अनुरूप ही पूरे कार्यक्रम की भव्यता से सरायपाली अंचल में देशभक्ति और स्वतंत्रता दिवस के उत्साह ने और जोर पकड़ी।
165 फिट भव्य ” राष्ट्रवाद ” तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के आयोजन से सरायपाली अंचल के जनसामान्य में अत्यंत हर्ष का वातावरण देखा गया। कार्यक्रम मे विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र छात्रा,संस्था के स्टाफ गण और फुलझर डिफेंस अकेडमी के संस्थापक धर्मेंद्र चौधरी एवं उनकी पूरी संस्था ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिससे कार्यक्रम में और भी भव्यता आयी। जनसमान्य का कहना है कि सरायपाली अंचल के इतिहास में आज तक इससे भव्य रूप से कोई भी राष्ट्रवादी कार्यक्रम नही हुआ था एवं इस प्रकार के भव्य आयोजन से पुरा अंचल अत्यंत ही गौरवान्वित है। इस पूरे भव्य कार्यक्रम के सफलता में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ साथ विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र छात्रा व स्टाफ गण का विशेष रूप से योगदान रहा ।