सक्ती। शिक्षक का जीवन आदर्श होता है, जिसे आत्मसात कर हम सबका जीवन स्वत: संवर जाता है। यह बात आज उच्च न्यायालय अधिवक्ता चित्रंजय पटेल ने सेवानिवृत शिक्षक चिंताराम जांगड़े के 80 वीं जयंती सालगिरह पर उन्हें मुबारक देते हुए कहा कि चिंताराम जी का जीवन अपने आसपास के जनों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहा है। फलस्वरूप उनके चारों ओर पढ़े लिखे लोगों की फेहरिस्त है।
भूतपूर्व प्रधान पाठक चिंताराम ने परिजनों के साथ उपस्थित लोगों के प्रति अपने जन्मदिन यादगार बनाने के लिए साधुवाद प्रगट किया। सालगिरह समारोह का संचालन करते हुए अमर सिंह जांगड़े ने चिंताराम की जीवनी प्रकाश डालते हुए जांगड़े परिवार का परिचय कराया। इन पलों में अधिवक्ता द्वय उदय वर्मा, मनोज सिसोदिया, रंजन सिन्हा, अतुल शर्मा, ओमप्रकाश राठौर, उदय मधुकर, योम लहरे के साथ उनके परिजनों की गरिमामय उपस्थिति रही।