Uncategorized

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर जिला फोटोग्राफर वीडियोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन वेलफेयर एसोसिएशन जांजगीर चांपा का विविध कार्यक्रम हुआ

जांजगीर-चांपा। विश्व फोटोग्राफी दिवस को जिला फोटोग्राफर वीडियोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन जांजगीर चांपा ने फोटोग्राफर सम्मान दिवस के रूप में मनाया। इस दिन को भव्य बनाने संगठन ने पांच प्रोग्राम का आयोजन किया। पहला था सेल्फ इंट्रोडक्शन, जिसमें सारे फोटोग्राफरों ने अपने और अपने काम के बारे में आए हुए सभी फोटोग्राफर एवं अतिथियों को अपना परिचय दिया।

दूसरा प्रोग्राम था बिजनेस डिस्कशन, इस प्रोग्राम में सभी ने संगठन के फोटोग्राफरों को सकारात्मकता दिशा देने का प्रयास किया। इस विषय पर परिचर्चा भी हुई। तीसरा कार्यक्रम था फोटोग्राफी बिजनेस वर्कशॉप। इसके लिए रायपुर से मेंटर एमएच सैफाली आए हुए थे। उन्होंने जिलेभर के से आए फोटोग्राफरों को बहुत ही सुंदर तरीके से फोटोग्राफी बिजनेस के बारे में अवगत कराया। इस कार्यक्रम को लेकर फोटोग्राफरों में काफी उत्साह था। क्योंकि अपने व्यापार का विषय था इसलिए इसे बहुत ही लगन के साथ सुनकर समझकर उत्साहित हुए। चौथा कार्यक्रम फोटोग्राफी प्रतियोगिता से संबंधित था। फोटोग्राफी के जजमेंट के लिए रायपुर से आए हुए एम.एच. सैफी, दुर्ग से मुमताज मलिक एवं सुमित अग्रवाल रायपुर जजमेंट किया।

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर जिला फोटोग्राफर वीडियोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन वेलफेयर एसोसिएशन जांजगीर चांपा का विविध कार्यक्रम हुआ चौथा स्तंभ || Console Corptech
प्रतीक चिन्ह भेंट करते।

चांपा के कृष्णा देवांगन रहे प्रथम
फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार चांपा के कृष्णा देवांगन को मिला। वहीं दूसरा पुरस्कार चांपा के योगेश देवांगन (मोनू) को तथा तृतीय पुरस्कार कसडोल के ईश्वर साहू को मिला। सांत्वना पुरस्कार नवल देवांगन, जांजगीर, रितेश मिरी चांपा, प्रेम निर्मलकर अकलतरा, लोकेश पटेल हसौद, रवि सोनी राहौद को मिला। सभी पुरस्कृत प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस एग्जीबिशन फोटो कांटेस्ट के स्पॉन्सरशिप स्टार फोटो गुड्स जांजगीर के विमल शर्मा थे। इस दौरान सभी मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर जिला फोटोग्राफर वीडियोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन वेलफेयर एसोसिएशन जांजगीर चांपा का विविध कार्यक्रम हुआ चौथा स्तंभ || Console Corptech
कार्यक्र में बाहर से आए मेंटर।

रायपुर में आयोजित फोटो फेयर की तैयारी जोरों पर
रायपुर में होने वाले फोटो फेयर 22, 23 और 24 सितंबर को लेकर यहां सभी में उत्साह है। इसके लिए रायपुर में आयोजित बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने शामिल होकर तैयारी शुरू कर दी है। फोटोग्राफर वीडियोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन जांजगीर चंपा ने अपने सभी तहसील प्रमुख को प्रचार प्रसार के लिए बैनर पोस्टर का वितरण किया। पूरे जिले भर में फोटो फेयर का जमकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। अंत में विश्व फोटोग्राफी दिवस दिवस पर केक काटकर उत्साह के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर जिला फोटोग्राफर वीडियोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन वेलफेयर एसोसिएशन जांजगीर चांपा का विविध कार्यक्रम हुआ चौथा स्तंभ || Console Corptech
संगठन के पदाधिकारी व सदस्य।

लेटेस्ट मशीन एल्बम की दी गई जानकारी
रायपुर से आए सुमित अग्रवाल ने लेटेस्ट मशीन एल्बम के संबंध में जानकारी दी और सभी फोटोग्राफरों को रुपए 300 का कूपन उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में आए सभी पदाधिकारी शिवरीनारायण से जयप्रकाश केसरवानी (संगठन मंत्री), राजकुमार वर्मा (सहसचिव), प्रेम निर्मलकर (सचिव) अकलतरा, कृष्णा देवांगन (कोषाध्यक्ष) चांपा, संपत श्रीवास (मालखरोदा), अजय चंद्रा (जैजैपुर), लोकेश पटेल (हसौद), रौफ खान (सलाहकार), विमल शर्मा (महासचिव) (बलौदा), जांजगीर एवं तहसील प्रमुख में हरीश रायसागर, रितेश्वर देवांगन, एवं जिला फोटोग्राफर फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय दुबे उपस्थित रहे।