गायत्री बाल संस्कार हाईस्कूल कोसमंदा में राखी बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, बच्चों को किया गया पुरस्कृत
जांजगीर चांपा। गायत्री बाल संस्कार हाईस्कूल कोसमंदा में बच्चो के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से गत दिवस राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें कक्षा 5वीं से आशा बरेठ, दिब्या, दिपाली, इशिता, गरिमा, हसीना, जानवी, रंजना, सीमा, योगिता, याशमीन, कक्षा 6वीं से रामा, हिमाशी, छाया, ईशा मयंक, कक्षा 7वीं से दिब्या, वैशाली, काजल, कक्षा 8वीं से आशा, दिब्या, हंसिका, कुसुम, रेखा 10वीं से मुस्कान, संजना, हेतुषा, शारदा, भूमि, आयुष साहू, भावेश कश्यप आदि ने भाग लिया। इसमें क्रमशः प्रथम स्थान गरिमा बरेठ, द्वितीय स्थान हंसिका यादव, तृतीय स्थान मुस्कान सूर्यवंशी रहे। इनके अलावा खेलों का भी आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से खो-खो, कुर्सी दौड़, बैडमिंटन, कैरम, कबड्डी, रस्सी कूद आदि खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालय के प्राचार्य शिव कश्यप, राहुल शर्मा वरिष्ठ शिक्षक, जय प्रकाश कौशिक, रामू देवांगन, माहेश्वरी प्रधान, श्वेता कश्यप, प्रीति राठौर, आरती यादव, प्रीति गबेल, श्वेता खरे आदि उपस्थित रहे।