छत्तीसगढ़बिलासपुरराजनीतिरायपुर

सैकड़ों की संख्या में जेसीसीजे के कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल, जिलाध्यक्ष ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

बिलासपुर। मरवाही विधानसभा में आज जेसीसीजे के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मरवाही विधायक और जिला अध्यक्ष के समक्ष जिला कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस में प्रवेश हुए है। जितने भी लोगों ने आज कांग्रेस में प्रवेश लिया है, उनमें सभी मरवाही विधानसभा के ही रहने वाले हैं।

मरवाही में कांग्रेस विधायक डॉ. केके धुव्र और जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव के समक्ष सैकड़ो की संख्या में जेसीसीजे के कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस में प्रवेश किया है। इस दौरान जिला कार्यालय में काफी संख्या कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जितने भी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में प्रवेश किया है, सभी मरवाही विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं। वहीं चुनाव के कुछ माह पहले मरवाही विधानसभा में जेसीसीजे को छोड़कर कांग्रेस में सैकड़ो की संख्या में प्रवेश करने पर जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने कहा कि जो कार्यकर्ता कांग्रेस में प्रवेश किये हैं वे सभी कांग्रेस की नीति व रीति के साथ प्रदेश में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर कांग्रेस में प्रवेश लिया है।