Uncategorized
लोधिया गांव में धूमधाम से हुआ भोजली का विसर्जन, भोजली गीत से गूंजायमान रहा अंचल
खरसिया। भोजली में नागपंचमी के दिन जवा बाटकर गांव में सभी घर भोजली लगाई जाती है। इससे गाँव में खुशहाली, सुख, समृद्धि एवं भाईचारा बढ़ता है, जिसको महिलाओं द्वारा हर घर शाम के समय घुम घुमकर हर घर भोजली गीत गाया जाता है और नौ दिन बाद रक्षाबंधन के दूसरे दिन सभी को एक घर एकत्रित कर भोजली को बाजे गाजे के साथ विर्सजन किया जाता है। इसी के उपरांत आदिम जनजाति सेवा सहकारी समिति तुरेकेला के प्रबंधक एवं छग कलार महासभा खरसिया परिक्षेत्र अध्यक्ष तिहारू जायसवाल के नेतृत्व मे विर्सजन किया गया, जिसमें सरपंच रामबाई सिदार, उपसरपंच महिमा जायसवाल, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष डमरूधर जायसवाल, तुलसी बाई साहू, कुसुम जायसवाल, दिलीप बाई, फतेश्वरी बाई, मीना बाई, कृष्णा बाई, रंजीता, तानिया आदि सम्मलित हुए।