Uncategorized
जन्माष्टमी पर चांपा से यादव समाज ने निकाली विशाल बाइक रैली, जगह जगह हुआ रैली का स्वागत, देखिए बाइक रैली कैमरे की नजर से…
जांजगीर-चांपा। यादव समाज के बैनर तले श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। गांधी भवन चांपा में सुबह भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा अर्चना और महाआरती की गई। इसके बाद गांधी भवन से विशाल बाइक रैली निकाली गई, जो परशुराम चौक, बरपाली चौक, रेलवे स्टेशन से लायंस चौक, थाना चौक होते हुए जांजगीर के कचहरी चौक पहुंचकर समाप्त हुई। बाइक रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इसके पूर्व चांपा के कांग्रेस नेता सुदेश अहीर के नेतृत्व में बाइक रैली का भव्य स्वागत किया गया। बाइक रैली में शामिल लोगों को जूस व स्वलपाहार कराकर किया गया।
देखिए बाइक रैली कैमरे की नजर से…