कोरबाछत्तीसगढ़

एनटीपीसी कोरबा के समाजिक दायित्व के तहत धनरास गांव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया

कोरबा। एनटीपीसी कोरबा द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत परियोजना प्रभावित ग्राम धनरास में तीन दिवसीय महिलाओं के लिए प्रोजेक्ट पवित्र का कार्यक्रम चलाया गया| सी.एस.आर. एनटीपीसी कोरबा और व्यक्तित्व विकास केन्द्र कोरबा (आर्ट ऑफ लिविंग) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रोजेक्ट पवित्र के समापन समारोह दिनांक 20.09.23 को संपन्न हुआ, जिसमें श्री मति मधुमति राव मैडम, अध्यक्षा, मैत्री महिला समिति एनटीपीसी कोरबा की गरिमामयी उपस्थिति रही|

एनटीपीसी कोरबा के समाजिक दायित्व के तहत धनरास गांव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया चौथा स्तंभ || Console Corptech

महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं जिसके निदान वा राहत के उपाय पवित्र प्रोजेक्ट शिविर में बताये गये| साथ ही महिलाओं को योग आसन, मुद्रा, भस्त्रिका, मेडिटेशन का अभ्यास कराया गया| शिविर में लगभग 70 युवतियां व महिलाएं लाभान्वित हुए|

एनटीपीसी कोरबा के समाजिक दायित्व के तहत धनरास गांव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया चौथा स्तंभ || Console Corptech

शिविर में सम्मिलित सभी युवतियों एवं महिलाओं ने बारी – बारी से शिविर के संबंध में अनुभव साझा करते हुए एनटीपीसी द्वारा किये जा रहे ऐसे जन उपयोगी शिविर के लिए अपनी खुशी जाहिर किये|