छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

राष्ट्रीय अविष्कार के तहत संकुल केन्द्र कोसमंदा में अविष्कारों का किया गया प्रदर्शनी, छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लगाया गया स्टाल, शिक्षकों ने उठाया लुत्फ

सुरेश यादव@कोसमंदा। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत यूथ एवं इको क्लब कोसमन्दा द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमन्दा में आविष्कारो का मेला व बाल मेला का आयोजन हुआ। संकुल केंद्र कोसमंदा के तहत सभी स्कूलों के बच्चों ने अपने-अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रकाश यादव बहेराडीह द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद, शिवम द्वारा बैटरी से विद्युत उत्पन्न करना, दीपशिखा केवट द्वारा हृदय का स्पंदन, मयंक द्वारा जन्तु कोशिका का सचित्र वर्णन, अविनाश कक्षा 11 वी द्वारा कोसमन्दा द्वारा DNA कोशिका का संचालन, श्वशन यंत्र का सचित्र वर्णन कक्षा 11 वी द्वारा, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन 11 वी वर्षा धीवर व सहेली द्वारा, ग्रामीन जीवन का वर्णन 12 वी के द्वारा, पवन चक्की का सचित्र वर्णन नंदनी यादव व सहेली द्वारा, 12 वाणिज्य संकाय द्वारा बैंक ऑफ इंडिया काजी सचित्र वर्णन, किडनी व मूत्र विसर्जन त्रिलोचन राठौर द्वारा, चंद्रयान 3 का सचित्र वर्णन 12 गणित के बच्चों, जल विद्युत 12वी के बच्चों द्वारा, ग्लोबल वार्मिंग, गौठान में लाइटिंग, ग्रीन हाउस प्रभाव, सूक्ष्मदर्शी, सिकलसेल अनुवांशिक बीमारी को बच्चो द्वारा सचित्र वर्णन अपने प्रतिभा के दम पर दिखाने का भरपूर प्रयास किया।

छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लगाया गया मेला
स्कूली बच्चों द्वारा स्कूल परिसर में ही पुरानी विलुप्त हो रही व्यंजनों का मेला लगाया, जिसमे सभी अतिथियों व शिक्षकों ने भरपूर आनंद लिया। छत्तीसगढ़ी ब्यानजनों में ठेठरी, खुरमी, आइर्षा रोटी, अंगाकर रोटी,बपानी पूरी, गुलाब जामुन, आलूचाप आदि मुख्यरूप से बच्चों द्वारा लगाया गया था। यहाँ उपस्थित अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की काफी प्रशंसा किया। अतिथियों में मुख्य रूप से सरपंच गजाधर कौशिक, रामखिलावन यादव, सुरेश कुमार यादव, शिक्षकों में पीके रथ प्राचार्य, एल चौहान, नवल सव, अलकादान, उषा राठौर, फुलेश्वरी राज, वर्षा यादव, संगीता राठौर, विजय लक्ष्मी, त्रिवेणी रात्रे, राम कुमार श्यामकर, ऋतम्भरा, ज्योतलोंन लकड़ा, भगवती राठौर, मनोलक्ष्मी नामदेव, प्रेमचंद देवांगन, करुणा स्वर्णकार, सुन्दर सिंह, शोभाराम खुशरो, महेन्द्र सिदार, गिरिजा शंकर, नव रतन रात्रे, जयंती वैष्णव, अमरदास महन्त, प्रेमचंद देवांगन सहित सभी शिक्षक व शिक्षाकाये उपस्थित थे।