छत्तीसगढ़सक्ती

समाज के विकास में बालिका का योगदान एवं स्वस्थ जीवन जीने के तरीके पर बौद्धिक चर्चा

सक्ती। शहीद नन्दकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संम्बद्धता अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय नगरदा का राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का तृतीय दिवस का बौद्धिक परिचर्चा दिनांक 8 फरवरी को शा. प्रा. शाला मोहगांव में आयोजित हुआ।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। उक्त शिविर के तृतीय दिवस बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, महिला उत्पीड़न बालिकाओं का समाज में योगदान के प्रति बौद्धिक परिचर्चा में स्रोत व्यक्ति के रूप मे उच्च मध्य विद्यालय सुखरीकला से देवचरण बंजारे ने बालिका शिक्षा के बारे में बताते हुए एक गीत और चुटकुले के माध्यम से हमें अति महत्वपूर्ण जानकारी सरल शब्दों में अपना विचार व्यक्त किये। नगरदा थाना से आये हुए थाना प्रभारी सुनीता बंजारे अपने उद्बोधन में बालिका शिक्षा के बारे में जानकारी देते हुए नारी सशक्तिकरण में बालिकाओं के माध्यम में नारियो की सम्मान में हर व्यक्ति के माता पिता की आदर सम्मान करनी चाहिए। समाज में बालिकाओं का विशिष्ट योगदान होता है, इन बातो को बताते हुए उन्होंने महिला उत्पीड़न की संक्षिप्त जानकारी तथा महिला उत्पीड़न से बचाओ के बारे में प्रा. स्कूल के बच्चों को एवं स्वयंसेविकाओं को अवगत रहने को कहा। साथ ही साथ स्रोत व्यक्तियों के रूप में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पोरथ से आये हुए डॉ. संतोष सोनी नेकुष्ठरोग के कारण एवं उसके इलाज के बारे में अति महत्वपूर्ण जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की, तथा इनके साथ में आये हुए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बरपाली से आये हुए डॉ. आशीष जयसवाल ने अपने उद्बोधन में सिकल सेल्स ऐनिमिनिया के गंभीर बीमारी के इलाज के बारे में गाँव वालों एवं सभी स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को अवगत कराया। साथ ही प्रा. स्वास्थ केंद्र देवरी से आये हुए डॉ. के. के. जी उन्होंने अपने सम्बोधन में स्वास्थ जीवन के अति महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए सभी रोगों के उपचार एवं लक्षण बताते हुए सभी ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। साथ में आये हुए शासकीय प्रा. स्वास्थ केंद्र देवरी से आये हुए डॉ. दीपक तिवारी ने शरीर को स्वस्थ रखने के बारे में जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम में रासेयों के सक्रिय कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मुन्ना लाल सिदार के द्वारा आये हुए स्रोत व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए अंतिम क्षणों में एनएसएस वालेंटियर एवं स्कूल के बच्चों के द्वारा राष्ट्रगीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।