मालखरौदा। ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भुतहा के ग्रामीण शरद सिंह राज ने जनपद पंचायत मालखरौदा पहुंचकर ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ नियमित पंचायत नहीं खोलने की शिकायत की।
ग्रामीणों ने बताया कि फोन से जानकारी लेने पर अश्लील गाली गलौज करने हैं। इतना ही नहीं मेरे पास टाइम नहीं होने और जो करना है कर लो जैसे अपशब्द कहता है। पुराने आवास को पैसा लेकर जिओ टेक करने और उच्च अधिकारियों को अधूरे भवन को पूर्ण बताया जाता है। शौचालय निर्माण योजना में 10 हितग्राहियों की राशि गबन करने और सार्वजनिक शौचालय बनने के बाद से आज तक नियमित शौचालय नहीं खोलने, 5 वर्ष तक एक ही पंचायत में जमे रहना जैसे आरोप लगाकर शिकायत की गई है। देखने वाली बात होगी कि ग्रामीणों से दूर व्यवहार करने वाले इस पंचायत सचिव के खिलाफ जनपद सीईओ क्या कार्यवाही करते हैं। वही संबंध में सचिव भवानी भारद्वाज का कहना है मुझे इस संबंध में कुछ नहीं कहना आप जो छापना छाप सकते हैं।