दुष्यंत सिंह को हथनेवरा गांव में जनसंपर्क के दौरान बुजुर्ग, युवा, महिला सहित किसानों का मिल रहा भरपूर समर्थन

जांजगीर-चांपा। जिले के बम्हनीडीह विकास खण्ड क्षेत्र के हथनेवरा गांव में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सरपंच पद के प्रत्याशी दुष्यंत सिंह को गांव में जनता का स्नेह देखने मिल रहा है। ग्रामीणों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ उनका स्वागत कर पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया।

चुनावी जनसम्पर्क के दौरान के हथनेवरा गांव के विभिन्न मोहल्लों और में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, इस दौरान बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं और किसानों ने बढ़-चढ़कर उनके समर्थन में अपनी सहमति जताई। ग्रामीणों ने कहा कि वे एक कर्मठ, ईमानदार और विकासशील सोच रखने वाले गांव के नए उम्मीदवार के रूप में दुष्यंत सिंह को देख रहे हैं।
गांव के प्रमुख समस्या को हल करना प्रमुख उद्देश्य
दुष्यन्त सिंह चंदेल ने अपने जनसंपर्क में कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलता है, तो वे ग्राम पंचायत हथनेवरा को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों को अपनी प्राथमिकता बताते हुए जनता से समर्थन की अपील की।
