Uncategorizedछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये धोखाधड़ी करने के आरोपी भाई बहन जेल दाखिल

रिपोर्ट अरविंद तिवारी

जांजगीर चांपा।  आर्मी में नौकरी लगाने के नाम से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी भाई – बहन  को नवागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुये नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा ने  बताया प्रार्थी नीतीश कुमार कश्यप निवासी नेगुरडीह थाना नवागढ़ के द्वारा विगत वर्ष 16 जून 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपियों के द्वारा दुर्ग में सेना में भर्ती निकला है कहकर अलग अलग व्यक्तियों से 10,59,000 रुपये की ठगी कर ली थी। उक्त आरोपियों द्वारा किसी का नौकरी नहीं लगवाया गया और प्रार्थी के द्वारा पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देकर , झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने लगे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 420 , 506 , 34 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण में मुख्य आरोपी अर्चना गोस्वामी और अभिषेक गोस्वामी घटना दिनांक से लगातार फरार थे , जिसकी पुलिस लगातार पातासाजी कर रही थी। इसी क्रम में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ा गया , जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से नवागढ़ पुलिस ने दोनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply