क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपासक्ती

CRIME NEWS: जीजा की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, डभरा थाना क्षेत्र में सामने आई दिल दहला देने वाली घटना

मालखरौदा। डभरा थाना क्षेत्र से बडी खबर  खबर सामने आई है, जहां साले ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दिल दहला देने वाली सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है 

जानकारी के अनुसार अशोक कुमार चंद्रा पिता भारत चंद्रा उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम नंदेली जैजैपुर थाना शनिवार को दोपहर अपने घर से डभरा क्षेत्र के ग्राम फरसवानी जाने के लिए निकला था। वह लगभग शाम 6 बजे ग्राम फरसवानी पहुंचा। वहां वह अपने रिश्तेदार के घर पर रुका था। उसका ससुराल  फरसवनी है, जहां शाम 7:00 से 7:30 के बीच अपनी पत्नी से मिलने पहुंचा। बताया जा रहा है कि वहां उसका अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ। तब उसके साले ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बेल्ट व नीम पेड के  डंडे से जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना आम होते ही गांव में सनसनी फैल गई। वहीं डभरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी रामेश्वर चंद्रा पिता बोधी राम चंद्रा उम्र 36 फरसवानी थाना डभरा एवं  शीला राम कहरा, पिता दूजेराम  कहरा उम्र 3 1वर्ष ग्राम फरसवानी को धरदबोचा। इधर, शव को पोस्टमार्टम के लिए CHC डभरा भेज गया है।

Leave a Reply